Thursday, April 9, 2009

अप्रैल में ज्यादा हाजिरी वाले विद्यार्थी को प्रमाणपत्र मिलेगा



मध्यप्रदेश
में अप्रैल माह में स्कूलों में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले प्रत्येक छात्र को कक्षा में प्रमा पत्र दिया जायेगा और ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई से सत्र प्रारंभ होने के पश्चात ऐसे छात्र-छात्राओं को प्रथम माह का कक्षा मानीटर भी बनाया जायेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने हाई स्कूल और हायर सेकेण्ड्री के प्राचार्यों को जारी निर्देश में कहा है कि अप्रैल माह में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के घर जाकर संबंधित कक्षा के अध्यापक अभिभावकों से संपर्क स्थापित करें और उनके बच्चों को स्कूल भेजने के लिये प्रेरित करें।
छात्रों की उपस्थिति को बढाने की दिशा में एक ओर ठोस कदम उठाने के निर्देश देते हुये जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि सर्वाधिक उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों का 30 अप्रैल को स्कूल में आमंत्रित कर उनका सम्मान किया जाये। जिससे कि अन्य अभिभावक भी अपने बच्चों को लगातार विद्यालय में भेजने के लिये प्रोत्साहित हो सकें। उन्होंने बताया कि गत वर्ष इसी प्रकार के प्रयासों के परिणाम स्वरूप लगभग औसत उपस्थिति में 28 प्रतिशत वृद्धि हुयी थी।

No comments: