Tuesday, September 30, 2008

चालू सत्र मे बोर्ड परीक्षाएं होगीं फरवरी माह में....

'प्रदेश मे इस साल 10 वी और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-2009 मे होना है इस वजह से जरूरी तैयारियां अभी से चालू हो गईं हैं। इसी सिलसिले मे यह भी प्रयास किए जा रहें हैं कि परीक्षा व नतीजे घोषित करने संबंधी सभी काम मार्च तक पूरे हो जाएं। इससे नया शिक्षा सत्र भी एक अप्रेल से शुरू किया जा सकेगा। जिसके बारे मे शिक्षा विभाग पहले ही सभी जिलों को निर्देश जारी कर चुका है।
अभी तक मार्च माह मे आयोजित होने वाली 10वीं व 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं को फरवरी माह मे आयोजित करने के लिहाज से माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने परीक्षा के प्रश्न-पत्र तैयार कराने व उत्तरपुस्किताओं की ख्ररीदी का काम शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग के फौरी अनुमान के मुताबिक इस साल दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं मे करीब 12 लाख विद्यार्थी बैठेगें। जबकि पिछले सत्र मे इन परीक्षाओं मे कुल 11 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।
गौरतलब है कि विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंडल ने सभी जिलों से परीक्षार्थियों की सूची मांगी है। इसके अलावा दिसंबर अंत तक परीक्षा केन्द्रों के मंजूरी देने के मकसद से मण्डल ने सभी स्कूलों से दिसंबर के मध्य तक जिलों से परीक्षा केन्द्रों की सूची भेजने को कहा है।

Sunday, September 28, 2008

कम हाजिरी वाले विद्यार्थी नहीं दे पाएंगे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा...

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा संगठन,सीबीएसई ने अपने स्कूलों से कहा है कि वे दसवीं तथा बारहवीं कक्षा मे विद्यार्थियों की न्यूनतम हाजिरी का नियम सख्ती से लागू करें। विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों को अभी से सूचना दे दी जाए कि बगैर समुचित कारण के कम हाजिरी होने की सूरत मे विद्यार्थी को मुख्य परीक्षा मे शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
सीबीएसई के स्कूलों मे शिक्षा सत्र की शुरूआत से उस महीने की पहली तारीख तक विद्यार्थी के लिए कक्षा मे कम से कम 75 फीसदी हाजिरी जरूरी है, जिस महीने से मुख्य परीक्षा शुरू होनी है। संगठन के परीक्षा नियंत्रक ने सभी संबंधित स्कूलों को हाल ही मे एक पत्र भेज कर कहा है कि सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को न्यूनतम हाजिरी के नियम की जानकारी अवश्य दे दी जाए। उन विद्यार्थियों के अभिभावकों से समय रहते अवश्य संपर्क किया जाना चाहिए जिनके बच्चे की हाजिरी आवश्यकता से कम है।