Sunday, March 1, 2009

मंडल की वेबसाइट से ले सकते हैं बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र



माध्यमिक
शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्रों के प्रवेश पत्र मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। जिन छात्रों को अभी तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए है, वे मंडल की वेबसाइट से प्रिंटेड प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
मंडल सचिव कवींद्र कियावत का कहना है कि प्रिंटेड प्रवेश पत्र के आधार पर छात्र को संबधित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मलित होने की पात्रता रहेगी। हायर सेकंडरी की परीक्षा सोमवार दो मार्च से शुरु हो रही है। पहले दिन इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, एली. आफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीक्लचर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान के प्रश्न पत्र आयोजित किए जाएंगे।
मंगलवार तीन मार्च से दसवीं की परीक्षा शुरु होगी। पहले दिन सामान्य भाषा संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, गुजराती, सिंधी, बंगाली, तेलगू, तमिल, मलयालम, अरेबिक, परशियन, फ्रेंच, रशियन, कन्नड़ व उड़िया के प्रश्न पत्र आयोजित होंगे। परीक्षा का समय सुबह साढ़े आठ से 11.30 बजे तक रहेगा।