Sunday, September 28, 2008

कम हाजिरी वाले विद्यार्थी नहीं दे पाएंगे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा...

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा संगठन,सीबीएसई ने अपने स्कूलों से कहा है कि वे दसवीं तथा बारहवीं कक्षा मे विद्यार्थियों की न्यूनतम हाजिरी का नियम सख्ती से लागू करें। विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों को अभी से सूचना दे दी जाए कि बगैर समुचित कारण के कम हाजिरी होने की सूरत मे विद्यार्थी को मुख्य परीक्षा मे शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
सीबीएसई के स्कूलों मे शिक्षा सत्र की शुरूआत से उस महीने की पहली तारीख तक विद्यार्थी के लिए कक्षा मे कम से कम 75 फीसदी हाजिरी जरूरी है, जिस महीने से मुख्य परीक्षा शुरू होनी है। संगठन के परीक्षा नियंत्रक ने सभी संबंधित स्कूलों को हाल ही मे एक पत्र भेज कर कहा है कि सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को न्यूनतम हाजिरी के नियम की जानकारी अवश्य दे दी जाए। उन विद्यार्थियों के अभिभावकों से समय रहते अवश्य संपर्क किया जाना चाहिए जिनके बच्चे की हाजिरी आवश्यकता से कम है।

No comments: